पटना(PATNA): बिहार में आजकल बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए चाय का स्टार्टअप सबसे पसंदीदा रोज़गार बना हुआ है. आपने पहले ग्रैजुएट चाय वाली , बेवफा चाय वाला, आत्म निर्भर चाय वाली को देख लिया, अब हम आपको आरजेडी फैन चाय वाले से मिलाने जा रहे हैं . आरजेडी फैन चाय वाले के नाम से चाय की दुकान खोला है अखिलेन्द्र यादव हिंदुस्तानी ने. अखिलेन्द्र यादव बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं. वो अभी बीएससी फाइनल ईयर के छात्र है.
तेजप्रताप ने भी ली चाय की चुस्की
अखिलेन्द्र बताते हैं कि पहले वो प्राइवेट जॉब किया करते थे, जिससे उनका गुज़ारा नहीं हो पाता था. तब उनके मन में स्वरोजगार करने का ख्याल आया. इसलिए उन्होंने चाय की दुकान खोली. लेकिन अचानक से लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव अखिलेन्द्र के पास चाय पीने पहुंच गए. इस दौरान अखिलेंद्र ने उन्हें अपनी हाथों की बनी चाय पिलाई. तेज प्रताप ने गाड़ी उतर कर चाय पी और उससे बातचीत की. उन्होंने कहा कि अखिलेंद्र जी आरजेडी के फैन हैं.
यह भी पढ़ें
खेत से निकले लाखों रुपये के पुराने 500 और 1000 के नोट, रद्दी नोट के लिए भी ग्रामीणों में मारामारी
सरकारी नौकरी से टूटा भरोसा
अखिलेन्द्र बताते हैं कि इस सरकार में सरकारी नौकरी से भरोसा टूट सा गया है. इसलिए वो सभी बेरोजगार युवाओं को भी आत्मनिर्भर बनने की सलाह दे रहे हैं. राजद फैन चाय वाला नाम रखने की वजह अखिलेन्द्र बताते हैं कि वो बचपन से ही लालू प्रसाद यादव के बड़े फैन हैं. इसलिए उन्होंने अपने दुकान का नाम राजद फैन चाय वाला रखा है. निश्चित रूप से बिहार के बेरोजगार युवाओं का तेजी से स्वरोजगार की ओर बढ़ना एक अच्छा संकेत दे रहा है. इससे बेरोजगारी से जूझ रहे बिहार को राहत मिलेगी. साथ ही बिहार के युवा दूसरे प्रदेशों में न जाकर बिहार में ही आत्म निर्भर बनने का काम कर रहे हैं. स्वरोजगार को प्रदेश में और विकसित करने के लिए सरकार को भी सोचना चाहिए .
Recent Comments