कैमूर(KAIMUR): बिहार में चोरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन कहीं ना कहीं टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर गाड़ियों को शातिर चोरों के द्वारा चोरी कर ली जाती है. ताजा मामला बिहार के कैमूर जिले से है. जहां दुर्गावती थाना क्षेत्र के आदर्श नुआंव बाजार स्थित दरवाजे से रात्रि में शातिर चोरों ने एक बोलेरो गाड़ी की चोरी कर ली है. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
वहीं इस घटना से आहत पीड़ित शाहबाज ने जानकारी देते हुए बताया कि रोज की भांति मैंने अपनी बोलेरो गाड़ी को अपने दुकान के सामने खड़ी की थी. जब हम सुबह में जगे तो देखे की मेरी गाड़ी दरवाजे से गायब हो गई है. तभी मैंने अपने दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो पाया गया कि रात करीब डेढ़ बजे एक बोलेरो में सवार तीन अज्ञात व्यक्ति आए और मेरी बोलेरो के गेट में चार से पांच चाभी लगाकर किसी तरह से खोल लिया और गाड़ी को स्टार्ट कर वहां से फरार हो गए. घटना के बाद हमलोगों ने काफी खोजबीन की. लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया. जिसके बाद हमने थाने में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है.
Recent Comments