खगड़िया(KHAGARIYA): न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन. 60 वर्ष के पुरुष और 35 साल की महिला की यह प्रेम कहानी फिल्म प्रेमगीत के इस बोल को जीवंत करती है. खबर खगड़िया के मोरकाही थाना के माड़र गांव की है. जिसके कलाइमेक्स में डर है, दहशत है और अनुराग संग सीख भी. दरअसल इन प्रेमियों को पकड़कर जमकर पीट दिया. दबंगों ने रस्सी से बांधकर गांव में घुमाया, वे मॉब लीचिंग के शिकार होन से किसी तरह बच पाए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. 

 

दबंगों ने की बदसलूकी

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर एक 60 वर्षीय व्यक्ति और 35 वर्षीय महिला को कमरा में एक साथ ग्रामीणों ने देखा. ग्रामीणों ने शंका के आधार पर दोनों को कमरे में बंद कर दिया. दोनो मोरकाही थाना इलाके के एक गांव के रहने वाले हैं, खबर फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने दोनों को रस्सी से बांधकर पीटा. मारपीट के बाद महिला से अश्लील हरकत भी की गई और भद्दी-भद्दी गाली दी गई. व्यक्ति जख्मी हो गया है.  जिसका इलाज परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया गया.

मामला थाने पहुंचा

इसके बाद गांव के बुद्धिजीवी और जनप्रतिनिधियों ने बैठकर सर्वसम्मिति से दोनों को मोरकाही थाना को सौंप दिया. मोरकाही थाना अध्यक्ष ने दोनों व्यक्ति को आपसी सहमति से बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया. लेकिन लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस दबंग व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. दबंग व्यक्ति के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच बीते 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुजुर्ग व्यक्ति को चार पुत्र हैं. सभी की शादी हो चुकी है. वहीं महिला की भी पुत्र और पुत्री है. महिला ने बताया कि हमदोनों के बीच रुपए का लेनदेन चलता है. वही रुपया को चुकता करने आए थे. इसी दौरान दबंग ग्रामीणों ने पकड़कर मारपीट किया.