पटना (PATNA) : चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्रM मोदी को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में घेरने की तैयारी शुरु हो गई है. विपक्षी गठबंधन की नींव रखने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनारस से मिशन 2024 का आगाज करेंगे. उनकी पहली जनसभा 24 दिसम्बर को कुर्मी वोट बैंक के लिहाज से रोहनिया क्षेत्र के जगतपुर इंटर कॉलेज में होगी. जनसभा के जरिए नीतीश कुमार यूपी में 2024 को लेकर संभावनाएं टटोलेंगे, वहीं कुर्मी वोटों का इंडिया गठबंधन के पक्ष में मिजाज भापेंगे.
नुक्कड़ सभा के जरिए लोगों को न्यौता
बिहार के कैबिनेट मंत्री और जेडीयू के संगठन मंत्री श्रवण कुमार ने बनारस की जनसभा को सफल बनाने की जिम्मेदारी संभाली है. जिसके बाद वे बनारस में कैंप कर तैयारी में जुटे हैं. इस तैयारी में श्रवण कुमार के साथ दस नेताओं की टीम है जो रोज अलग अलग गांव में जाकर नुक्कड़ सभा के जरिए लोगों को सभा मे आने का न्यौता दे रहा है. साथ ही बिहार में नीतीश कुमार की उपलब्धियों के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है.

Recent Comments