आरा(AARA): भोजपुर जिला परीक्षा कदाचार के लिए पहले भी बदनाम रहा है. वहीं आज फिर से आरा के हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय में चल रहे B.Ed के परीक्षा में कदाचार की गंगा बह रही थी. जिलाधिकारी भोजपुर राजकुमार को गुप्त सूचना मिली कि आरा के हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय में करीब 400 छात्र-छात्राएं आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के द्वारा बीएड की परीक्षा में शामिल हैं और इस सेंटर पर जमकर कदाचार की गंगा बहाई जा रही है. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी भोजपुर राजकुमार ने एक टीम का गठन किया और सेंटर पर छापेमारी कर दी. जिसमें रंगे हाथ करीब 300 से ज्यादा छात्र-छात्राएं कदाचार करते पकड़े गए.
100 से ज्यादा मोबाइल और भारी संख्या में पासपोर्ट और गेस पेपर भी बरामद
जिलाधिकारी सहित कई वरीय पदाधिकारी भी इस कदाचार की गंगा में रेड करने पहुंचे थे. जिलाधिकारी ने सभी कमरों की तलाशी खुद करवाई. जिसमें लगभग 100 से ज्यादा मोबाइल और भारी संख्या में पासपोर्ट और गेस पेपर भी बरामद किया गया. वहीं जिलाधिकारी भोजपुर ने कार्रवाई करते हुए इस परीक्षा को रद्द करने और आर्यभट्ट विश्वविद्यालय पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. जिलाधिकारी भोजपुर ने सेंटर सुपरिटेंडेंट पर भी कार्रवाई करने की बात कही है. हालांकि जिस तरह की कदाचार की गंगा बहाई जा रही थी कहीं ना कहीं सेंटर सेट होने की बात सामने रही है. जिसकी जांच जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:
80 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया
वहीं सेंटर सुपरिटेंडेंट ने अपने बयान में बताया है कि परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन से पुलिस बल की मांग की जाती है तो उसको उपलब्ध नहीं कराया जाता है. कहीं ना कहीं छात्रों के आगे महाविद्यालय नतमस्तक है. हालांकि जिलाधिकारी के इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप की स्थिति है. जबकि इस परीक्षा में शामिल 80 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है.
Recent Comments