मोतिहारी(MOTIHARI): मोतिहारी पुलिस ने एक स्पेशल सेल साइबर खोल कई पुलिस पदाधिकारियों से साइबर फ्रॉड पर निगरानी कराई जा रही है. मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर साइबर थाना, मोतिहारी द्वारा की गई कार्रवाई में अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. साइबर फ्रॉड Finance App के माध्यम से नेपाल में ठिकाना बना पाकिस्तान सीम का उपयोग करते हुए करोड़ो का ट्रांजेक्शन किया गया है. अब जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के 6 साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया गया है.
पाकिस्तान से कनेक्शन की बात सामने आई
गिरफ्तार साइबर फ्रॉड गिरोह नेपाल से संचालित लोगो को ठगी करता था.18 अप्रैल को साइबर थाना, मोतिहारी ने पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार गांव में छापेमारी कर साइबर ठगी में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड तथा नगद राशि बरामद की गई है. पूछताछ में सामने आया कि इस पूरे गिरोह का संचालन मोहम्मद इब्राहिम नामक व्यक्ति नेपाल से कर रहा था, जो पाकिस्तानी सिम का उपयोग कर मोतिहारी में नेटवर्क चला रहा था.गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना में कांड संख्या 57/25 दिनांक 18.04.25 को बी.एन.एस. की विभिन्न धाराओं एवं IT Act की धारा 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है.
मामले की जांच कर रही है पुलिस
गिरोह का अपराधी फर्जी नाम से सिम कार्ड और बैंक खाते खुलवाते थे, जिनके आधार पर UPI बनाए जाते थे. इसके बाद ये लोग फेसबुक पर विज्ञापन तथा डोनेशन के नाम पर लोगों से ठगी करते थे.ठगी की राशि को Binance App के माध्यम से USDT में बदलकर क्रिप्टो ट्रेडिंग करते थे.बरामद दस्तावेजों से यह भी पता चला है कि संबंधित सिम और खातों पर देश के विभिन्न राज्यों से पहले से ही कई शिकायतें दर्ज हैं.फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच की जा रही है.मोतिहारी पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है.
Recent Comments