रांची (RANCHI): झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मंगलवार को मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके लिए परिषद ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. नई अधिसूचना के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा शुल्क में अधिकतम 340 रुपये और इंटर परीक्षा शुल्क में 290 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. कुल मिलाकर फीस में लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

हर साल करीब 7.50 लाख परीक्षार्थी मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं में बैठते हैं. इनमें लगभग 4.25 लाख मैट्रिक और 3.25 लाख इंटर के छात्र शामिल होते हैं. नए शुल्क का असर सभी वर्गों पर पड़ेगा. लड़कियों के लिए सभी कैटेगरी में समान फीस तय की गई है. वहीं लड़कों के लिए सामान्य और EWS एक श्रेणी में रखे गए हैं, जबकि OBC, SC और ST के लिए अलग समान शुल्क निर्धारित किया गया है. स्वतंत्र परीक्षार्थियों की फीस में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है.

JAC का कहना है कि कई वर्षों से परीक्षा शुल्क नहीं बढ़ाया गया था, जबकि इस अवधि में खर्च बढ़ते रहे. JAC अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा ने कहा कि छात्रों पर अनावश्यक भार न पड़े, इसका ध्यान रखते हुए ही संशोधन किया गया है.

इधर, मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी मंगलवार से शुरू हो गई है. बिना विलंब शुल्क के फॉर्म 18 नवंबर से 5 दिसंबर तक जमा होंगे, जबकि विलंब शुल्क के साथ 6 से 12 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है. फॉर्म JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जाएंगे. परीक्षाएं फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है, मूल्यांकन मार्च में और परिणाम अप्रैल में जारी किए जा सकते हैं.