पटना(PATNA): संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर देश भर में बीजीपी की ओर से जय भीम पदयात्रा का आयोजन किया गया है. लेकिन इस पदयात्रा के बहाने बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से चुनावी मूड में आ गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद आज केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया पटना पहुंचे.

दरअसल, राजधानी पटना के गांधी मैदान से हाई कोर्ट तक आज पदयात्रा का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारंभ केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल, श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया. पदयात्रा में विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस यात्रा में दलित समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. देश के सभी राज्यों की राजधानी में यह पदयात्रा की जा रही है.

वहीं, पदयात्रा की अगुआई कर रहे मोदी सरकार में खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देशभर में 5,000 से अधिक स्थानों पर बाबा साहेब की जयंती पर पदयात्राएं आयोजित की जा रही हैं. इस आयोजन का मकसद है कि डॉ. आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाए. देश भर में जहां-जहां बाबासाहेब की प्रतिमा स्थापित है, वहां माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है और लोगों से उनके पदचिन्हों पर चलते हुए देश में वास्तविक अर्थों में लोकतंत्र की स्थापना का संदेश दिया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री मांडविया ने युवाओं को राजनीति में आने का आवाहन करते हुए कहा देश के विकास के लिए बागडोर संभालने की बात की. उन्होंने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में विकसित भारत के निर्माण का जो संकल्प लिया था वह सिर्फ एक नारा नहीं है बल्कि एक दिशा है, एक मार्ग है जिस पर आज का भारत आगे बढ़ रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1985 में 21वीं सदी का सपना दिखाया था लेकिन उन सपनों को साकार करने के लिए रास्ता स्पष्ट नहीं किया गया था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका संकल्प भी लिया और साकार करने का रास्ता दिखाया.