पटना(PATNA): लंबे समय से उठापटक के बीच आखिर बीजेपी और जदयू का गठबंधन टूट चुका है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इसका एलान किया है. ललन सिंह ने औपचारिक एलान कर दिया कि बीजेपी से गठबंधन टूट गया है. सभी कैबिनेट मंत्री शाम को राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंपेंगे. हालांकि कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार इस्तीफा नहीं देंगे. 2013 में भी उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था.

बता दें कि जदयू और बीजेपी 1998 में पहली बार साथ आए थे. जिसके बाद 2013 तक ये गठबंधन साथ रही. फिर नीतीश ने 2015 में राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और सरकार बनाई. फिर 2017 में नीतीश ने राजद से गठबंधन तोड़कार फिर वापस बीजेपी के साथ चले गए. तब से वे मिलकर सरकार चला रहे थे.