भागलपुर(BHAGALPUR): गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कल होने वाली बैठक के बाद बड़ा भूचाल बिहार में आने वाला है. उन्होंने कहा है कि पार्टी की ओर से सभी विधायकों को आज रात तक पटना आने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं कांग्रेस भी मंगलवार को अपने विधायकों के साथ बैठक करेगी.  साफ तौर पर तो उन्होंने कुछ भी नहीं बताया लेकिन उनके बयान से समझा जा सकता है कि कल बिहार में कुछ बड़ा उलटफेर होने वाला है. 

बीजेपी के सभी बड़े नेता दिल्ली रवाना

एक तरफ जहां जदयू और कांग्रेस  मीटिंग करेगी. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने अपने सभी बड़े नेता को दिल्ली तलब किया है. बिहार की राजनीति में इन दिनों जो कुछ हो रहा है, इसको को लेकर और रणनिति बनाने के लिए सभी बड़े नेताओं को बीजेपी ने दिल्ली तलब किया है. बीजेपी के नेता नितिन नवीन, शहनवाज हुसैन, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद और सतीश चंद्र दुबे को दिल्ली बुला लिया है. ये सभी नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं . कहा जा रहा है पार्टी आलाकमान सभी नेताओं के साथ बैठकर आगे की रणनिति पर चर्चा करेंगे.