भागलपुर(BHAGALPUR): बिहार के भागलपुर जिले के गोपालपुर जदयू विधायक गोपाल मंडल अपनी टिप्पणियों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अपने अजब-गजब हरकतों और बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले जेडीयू से गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के बोल एक बार फिर लड़खड़ा गए हैं. एक बार फिर उन्होंने एक बड़ा विवादित बयान दे दिया है, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. विधायक ने अब भारत-पाकिस्तान मैच के परिणाम को लेकर विवादित बयान दे दिया है.

दरअसल, गोपाल मंडल मंगलवार को नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के जयमंगल टोला में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. यहां विधायक ने खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि खेल से आपसी दुश्मनी समाप्त होती है. जब हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाता है तो दोनों देशों के खिलाड़ी आपस में तालमेल बिठा लेते हैं. अगर भारत जीतता है तो हिंदू पटाखे फोड़ने लगते हैं और पाकिस्तान जीतता है तो यहां के मुसलमान भी पटाखे फोड़ने लगते हैं. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.