पटना(PATNA): बिहार में फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस बार ये उठापटक जदयू में हो रही है. जदयू के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने पार्टी पर कई आरोप भी लगाए हैं. इसके बाद अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने प्रेस कोन्फ्रेंस कर आरिसपी सिंह के बारे में जवाब दिया है और साथ ही साथ बीजेपी पर भी इशारों इशारों में तंज कसा है.
उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने विकास की लंबी लकीर खींची है. नीतीश कुमार के खिलाफ षड्यंत्र हो रहा था. उन्होंने कहा कि जेडीयू डूबता हुआ जहाज नहीं बल्कि दौड़ता हुआ जहाज है. समय आने पर पता चल जाएगा. कुछ लोग जहाज को डुबाना चाहते थे नीतीश कुमार ने समय रहते उन लोगो को पहचान लिया.
राज्य में एक और चिराग मॉडल बनाने की थी तैयारी
उन्होंने आरिसीपी सिंह के सवाल पर कहा कि आरसीपी सिंह को पार्टी से जाना ही था क्योंकि उनका तन यहां था, लेकिन मन कहीं और था. उन्होंने कहा कि सत्ता जाने से आरसीपी सिंह बौखला गए हैं. नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया, लेकिन वो मालिक बन गए थे, जबकि वो या हम बस केयर टेकर हैं. उन्होंने कहा कि एक और चिराग मॉडल तैयार किया जा रहा था, हम लोगों ने समय रहते उसे खत्म कर दिया. अभी ट्रेलर देखिए बाद में फिल्म देखिएगा. सब आने पर सब कुछ बताएगें. सबको पता है कहां से षड्यन्त्र हुआ है. उन्होंने खा कि ये साजिश नीतीश कुमार के कद को छोटा करने के लिए हुई थी. समय आने पर वे इसके बारे में बताएंगे कि कब और किसने, कहां से साजिश की.
Recent Comments