टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार में फिलहाल एनडीए की सरकार है और नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री हैं. वहीं, आज जेडीयू ने एकतरफा बयान जारी कर दिया है उन्होंने कहा कि जेडीयू केंद्रीय मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगा. दरअसल, जेडीयू मंत्रिमंडल में एक केंद्रीय मंत्री और एक राज्यमंत्री का पद चाहती थी. जिस पर भाजपा ने गंभीरता नहीं दिखाई. जिसके बाद जेडीयू ने ये फैसला लिया है.
गठबंधन पर नहीं होगा कोई असर
बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का इसपर प्रतिक्रिया भी आ गया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से राज्य की गठबंधन में कोई असर नहीं पड़ेगा. आपको बता दें कि जेडीयू पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वो 2024 लोकसभा चुनाव और 2025 विधानसभा चुनाव साथ लडेगी. हालांकि राजनीति में कभी भी कुछ भी मुमकिन है.
Recent Comments