बिहार (BIHAR):टेंडर घोटाले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा लगाए गए आरोपों पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ कहा कि तेजस्वी यादव को पहले उन आरोपों का जवाब देना चाहिए जो उन पर पहले से ही लगे हैं और जिन पर न्यायालय में प्रक्रिया चल रही है.साथ ही उन्होंने कहा नीतीश कुमार के शासनकाल में बहुत बड़े-बड़े काम हुए हैं.अगर तेजस्वी यादव के पास कुछ है तो बताना चाहिए ,इस तरह से बैठकर आरोप लगाने से कोई फायदा होने वाला नहीं है .

कांग्रेस नेताओं के बिहार दौरे पर भी साधा निशाना

कांग्रेस के बड़े नेताओं के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि आने दीजिए अभी इलेक्शन है बहुत लोग दिखाई देंगे .लेकिन यहां नीतीश कुमार की सरकार है ,सरकार ने जो काम किया है वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग चुनावी लड़ेंगे और सरकार भी बनाएंगे .संजय झा ने भरोसा जताया कि जदयू और उसके सहयोगी दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी चुनाव में मजबूत प्रदर्शन करेंगे और सरकार बनाने में सफल होंगे.