भागलपुर(BHAGALPUR): बिहार के एक विधायक के घर को ढहा दिया गया है. इसे झारखंड सरकार के प्रशासन ने किया है. इस खबर की बहुत चर्चा हो रही है. इन विधायक का नाम है ललन पासवान. वह भाजपा के टिकट पर भागलपुर के पीरपैंती से जीते हुए विधायक हैं. चलिये इसकी वजह जानते हैं.
यह भी पढ़ें:
चार साल के बच्चे को डसने के बाद मर गया कोबरा, बच्चा स्वस्थ
झारखंड के गोड्डा के मेहरमा प्रखंड के गोविंदपुर बाराहाट में विधायक लनन पासवान का पैतृक घर है. यह इलाका दोनों राज्य की सीमा पर है. घर के दक्षिणी भाग में बने शेल्टरनुमा एक निर्माण को लेकर एक साल से स्थानीय लोगों से विवाद चल रहा था. लोगों को अपने घर के रास्ते में यह हिस्सा बाधक था। मामला झारखंड हाईकोर्ट तक पहुंच गया. कोर्ट ने निर्माण हटाने और लोगों को रास्ता देने का आदेश दिया था, इसके बाद बुधवार को मेहरमा के सीओ सुनील कुमार भारी पुलिस बल के साथ विवादित स्थल पर पहुंचे और कार्रवाई की. बुलडोजर से उस विवादित भाग को गिराकर रास्ता समतल कर दिया गया है.
Recent Comments