हाजीपुर(HAJIPUR):संसद में घुसपैठ और हमले के बाद संसद की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहा है.इस गंभीर मसले पर कई खुलासे के साथ नेताओ के अलग अलग बयान भी सामने आ रहे है. वहीं संसद पर हुए हमले को लेकर एक बयान ऐसा आया है , जिसने सबको चौका दिया है. क्या संसद पर हुए हमले के पीछे हमास के आतंकी है. क्या संसद में घुसपैठ करने वालो का इजराइल वाला कनेक्शन है. ये बयान एनडीए में शामिल हम पार्टी के मुखिया और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने दिया है.

मांझी ने इस हमले का कनेक्शन इजराइल और हमास से जोड़ दिया

हाजीपुर में पार्टी कार्यक्रम में पहुंचे जीतन राम मांझी से जब संसद पर हुए हमले और सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया, तो मांझी ने इस हमले का कनेक्शन इजराइल और हमास से जोड़ दिया.मांझी ने इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग की चर्चा करते बताया कि हमास के कुछ आतंकी भारत में भी घुस आये है और संसद का हमला हमास के आतंकियों की कारस्तानी है. बेशक संसद की सुरक्षा और संसद पर हुआ हमला गंभीर सवाल है, लेकिन मांझी के आरोप उस हमले से भी ज्यादा गंभीर है. देखना होगा की मांझी के आरोपों को राजनितिक गलियारे में किस तरह लिया जाएगा.

आतंकवादियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी- जीतन राम मांझी

जीतन राम मांझी ने कहा कि आज इजराइल और हमास का युद्ध चल रहा है आप जान रहे है  , ये हमास में आतंकवादी लोग थे.जिसका सफाया हो रहा है.उसी प्रकार से अफगानिस्तान और पाकिस्तान का मामला चल रहा है, तो कोई छिटपुट के यहां पर आतंकवादी आकर हिन्दुस्तान को भी अस्थिर करना चाह रहे है, उसी सन्दर्भ में इस प्रकार की बात हुई है. इसीलिए आतंकवादियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

अर्दली नहीं हुक्मरान बनो, आदिवासी-मूलवासी समाज को सीएम हेमंत की नसीहत, पहली बार किसी आदिवासी महिला को जज बनाने की अनुंशसा

अब आठ नहीं 12 लाख बेघरों को मिलेगा तीन कमरे का आलीशान बंगला, सीएम हेमंत ने किया लाभूकों की संख्या बढ़ाने का एलान