टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया पर आए दिन हमें कई तरह की वीडियो देखने को मिलते है जिसे देखकर कभी हम एंटरटेन होते हैं कभी हम जागरूक होते हैं तो कभी हम शर्मिंदा भी होते है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो दिल्ली के इंडिया गेट का बताया जा रहा है.जहां विदेशी कोरियन महिलाओं के साथ युवक जबरदस्ती दोस्ती करने की कोशिश कर रहा है और उन्हें परेशान कर रहा है.जिसके बाद अब लोगों में बहस छिड़ चुकी है.
जाने क्या है वायरल वीडियो में
आपको बताये कि वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो से तीन की संख्या में कोरियन महिला इंडिया गेट घूम रही है वहां पर कैमरा लेकर दो युवक आते है और एक युवक उनसे बात करने की जबरदस्ती कोशिश करने लगता है. ऐसा लगता है मानो उनका इरादा ही उनको परेशान करना है.थोड़ी देर के लिए कोरियन महिलाएं असहज हो जाती है लेकिन जल्दी-जल्दी उनकी सारी शर्तो को मानती है ताकि उससे पीछा छूटे.
वीडियो देख भड़के लोग
आपको बता दें कि वीडियो की शुरुआत तब होती है जब दो कोरियन महिलाओं को घूम रही है. इसी दौरान एक युवक आता है और जबरदस्ती उनसे बात करने की कोशिश करने लगता है. युवक वीडियो बनाते हुए विदेशी महिला से कहता है, नमस्ते! मेरा सपना है, पंच-पंच. वह महिला को ‘फिस्ट बम्प’ (मुट्ठी से मुट्ठी टकराना) करने को कहता है.युवक की ख्वाहिश यहीं खत्म नहीं होती है वह महिला से गले लगाने की मांग करती है.
देश की ओर से माफ़ी मांग रहे है कुछ लोग
वही अब वायरल वीडियो को देखकर लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है. लोग कह रहे है कि अगर इस तरह से विदेशी टूरिस्टों को परेशान किया जाएगा तो फिर देश का नाम बदनाम होगा और कोई भी यहां आने से पहले सौ बार सोचेगा जिससे हमारे देश के पर्यटक स्थल को देखने के लिए लोग नहीं आएंगे इससे देश को नुकसान होगा.यह पूरी तरह से देश के लिए गलत है.कुछ लोग कमेंट में इंडिया की तरफ से महिलाओं से सॉरी कह रहे है.
इंस्टाग्राम पर वीडियो ने छेड़ा विवाद
वीडियो को प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @jaystreazy नाम सुनील का नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने शेयर किया है.जिसको अब तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. वही लोग काफी ज्यादा इसे शेयर कमेंट कर रहे है.वीडियो को देखकर ज्यादा लोग गुस्सा में कमेंट कर रहे है.एक यूजर ने कमेंट किया, हग करते समय महिला काफी असहज थी. दूसरे ने कहा, ऐसे लोगों की वजह से ही विदेश में भारतीयों को भेदभाव का सामना करना पड़ता है.
Recent Comments