पटना (PATNA): कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा आज पटना पहुंच गई है. बता दें आज यात्रा का 26वां दिन है. कन्हैया कुमार ने पटना के सदाकत आश्रम पहुंच कर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां इस दौरान उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के अलावा कई विधायक एवं नेता मौजूद रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कन्हैया कुमार ने कहा कि कल पदयात्रा करते हुए हम लोग सीएम नीतीश कुमार से मिलने का प्रयास करेंगे.यात्रा के दौरान सभी जिलों की परेशानी की मांग पत्र तैयार करके कल हम मुख्यमंत्री को पत्र सौंपने की कोशिश करेंगे. वहीं, उन्होंने बताया कि इस यात्रा में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शामिल होंगे. आगे कहा कि यह यात्रा मूल रूप से बिहार के नौजवानों की है. अब यह यात्रा एक आंदोलन का रूप ले चुकी है. कल यात्रा का समापन नहीं बल्कि संघर्ष की शुरुआत है.
पत्रकारों के सवाल पर कन्हैया कुमार ने दिया जवाब
इस दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में कन्हैया कुमार ने कहा जब मेरे परिवार में लगन होगा है तो मैं आमंत्रण दूंगा, लेकिन मैंने अपनी यात्रा के लिए किसी को निमंत्रण नहीं दिया है.यहां तक कि मैंने राहुल गांधी को भी आमंत्रण नहीं दिया है. सभी लोग खुद से ही इसमें हिस्सा ले रहे है.बाकी जो भी इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं उनका स्वागत है.
बिहार में अब बढ़ते अपराध को लेकर कन्हैया कुमार ने कही ये बात
बढ़ते अपराध को लेकर कन्हैया कुमार ने कहा कि राज्य में स्वास्थ व्यवस्था की हालत यह है कि अगर आप बीमार हैं, और हॉस्पिटल जाएंगे तो और बीमार हो जाएंगे.पटना में स्टूडेंट पढ़ने जा रहे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि एग्जाम होगा कि नहीं ,या कहीं पेपर लीक न हो जाए.आम लोग तो छोड़िए, एमपी, एमएलए नेताओं के परिवार वालों की हत्याएं हो रही हैं.बिहार में शराबबंदी है, लेकिन बिहार में नए तरह का सूखा नशा चल रहा है.वही राहुल गांधी के बिहार में कांग्रेस के काम को लेकर कन्हैया ने कहा कि बिहार में बहुत सारे सुधार वक्त के साथ होने चाहिए थे. अब हम इस मुहिम में लगे हुए हैं. एआईसीसी के सेशन में हमने संकल्प लिया है कि हम समर्पित होकर बिहार के लोगों और उनके संघर्ष के लिए काम करेंगे चाहे वो किसी भी जाति का हो.वही कन्हैया कुमार ने कहा कि अमित शाह को लाज नही आती है कि उन्होंने अपने बेटा को बीसीसीआई का सेक्रेटरी बना दिया है. उन लोगों की आंख में लाज शर्म होनी चाहिए. वह बस भटकाते रहते थे.देश में आजतक इतनी गरीब नहीं थी. वे इंसान को इंसान से लड़ा रहे हैं.साथ ही प्रशांत किशोर की बीपीएससी मुद्दे को लेकर कन्हैया ने कहा कि किसका मुद्दा कौन उठाया ये जरूरी नहीं है.क्रेडिट तब ले जब समस्या का निदान हो.मैं तो चाहता हूं कि बीजेपी भी इस मुद्दा को उठाए.
Recent Comments