कटिहार(KATIHAR): कटिहार रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर एक भिखारी को पुलिस जवान को हटाना महंगा पड़ गया. दरअसल कटिहार जंक्शन के मुख्य द्वार पर एक भिखारी सो रहा था. ड्यूटी में तैनात रेल पुलिस के जवान ने जब उसे डंडे के बल पर हटाने की कोशिश की तो भिखारी आक्रोशित हो गया. उसने रेल के पुलिस जवान को ही उठाकर पटक दिया. उसके बाद तमाम पुलिर्ग्मियों ने मिलकर उस भिखारी की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस जवान और स्थानीय लोगों की मानें तो भिखारी मानसिक रूप से बीमार है. फिलहाल इस घटना से कुछ देर के लिए स्टेशन के मुख्य द्वार पर अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया.
Recent Comments