बेतिया(BETTIAH): बिहार के बेतिया जिले से बहुत ही हैरान करनेवाली खबर समाने आयी है. जहां जहां बेतिया पुलिस लाइन में एक सिपाही अचानक अपने साथी पुलिस कर्मी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी. सिपाही सरमजीत ने सिपाही सोनू कुमार पर तब तक फायरिंग की जब तक उसे मौत के घाट न उतार दिया. सिपाही सोनू को 11 गोलियां मारकर सरमजीत ने छलनी कर दिया. जिसके बाद बेतिया पुलिस लाइन में अफरा तफरी मच गई. फायरिंग की आवाज से पूरा पुलिस लाइन थर्रा गया. सिपाही सरमजीत इंसास राइफल लेकर फायरिंग कर रहा था और एक के बाद एक सिपाही सोनू के सर में गोलियां दाग रहा था.
घटना से पुलिस लाइन में मचा हड़कंप
जिसके बाद तुरंत घंटी बजाया गया. सरमजीत इंसास राइफल लेकर छत पर चढ़ गया जिसे काबू करने के लिए पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ा. परमजीत को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुफस्सिल थाना में एसडीपीओ विवेक दीप उससे पूछताछ कर रहे है. वहीं पुलिस लाइन में चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुट गए है. पुलिस लाइन के पुलिस बैरक में सोनू कुमार का शव पड़ा हुआ है जहां पर पुलिस जांच कर रही है इस घटना से पुलिस महकमे हड़कंप मच गया है.
घटना के पीछे के कारण की हो रही छानबीन
पुलिस लाइन में पदस्थापित अन्य पुलिस कर्मियों के अनुसार दोनों में पहले अच्छी दोस्ती थी हाल के दिनों में लगता है कि किसी विषय को लेकर दोनों में विवाद हो गया जिस कारण से यह घटना घटी. पुलिस दोनों के मोबाइल नंबर के सीडीआर निकाल कर छानबीन कर रही है. क्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक हरी किशोर राय बेतिया पुलिस लाइन पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं. आरोपी परमजीत की इंसास राइफल जब्त कर ली गई है. बताया जाता है कि सोनू को सरमजीत ने 11 गोली सर में मारी है. डीआईजी हरि किशोर राय बताया है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
Recent Comments