सहरसा(SAHARSA): बिहार के सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड के केदली पंचायत में बाढ़ का पानी घुस जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. लगातार दो दिनों से बारिश होने के कारण कोशी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे लोगों के घर में पानी घुस गया है. लोग हलकान और परेशान हैं. बाढ़ के पानी की वजह से किसानों का धान का फसल डूब गया तो वहीं लोगों के आने जाने का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है. 

ग्रामीण मुखिया ने ये कहा

ग्रामीण अरुण मुखिया ने बताया कि बाढ़ का पानी आंगन के चूल्हा में घुस गया है. खाने-पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गयी है. मवेशी को भी ऊंचे स्थान पर ले जाने के लिए नाव नहीं मिल रही है. उन्होंने ये भी बताया कि घर में लोग बीमार हैं लेकिन अस्पताल ले जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है. हमलोग बिल्कुल पानी में घिरे हुए हैं. सरकारी नाव भी उपलब्ध नहीं है और न ही प्राइवेट नाव मिल पा रहा है. 

यह भी पढ़ें:

देवर के प्यार में पति की ही ह''त्या कराने की दे दी सुपारी, जानिए फिर क्या हुआ 

जिला प्रशासन नहीं ले रहा संज्ञान 

वहीं दूसरे ग्रामीण ने बताया कि ये नवहट्टा प्रखंड के केदली पंचायत में भी बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. नवहट्टा प्रखंड के सात पंचायत बाढ़ ग्रस्त हैं. जिस हिसाब से देर रात से पानी बढ़ रहा है उससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं 2 लाख 44 हजार क्यूसेक पानी नेपाल से छोड़ा गया है. इससे और परेशानी बढ़ने की उम्मीद है. उन्होंने ये भी कहा कि बहुत कठिनाईयों का सामना करना पर रहा है. बहुत लोगों के पास नाव का संसाधन उपलब्ध नहीं है,और जिसके पास अपना नाव है उसी से मांग चांग कर काम करते हैं. जिला प्रशासन को सूचना भी देते हैं तो कोई संज्ञान नहीं लेता है. दो नाव छतरी लगा हुआ है जिस नाव से कभी कभी जिला प्रशासन के लोग आते हैं. घूम कर फिर चले जाते हैं.