पटना(PATNA): सीढ़ियों से गिरने के बाद चोटिल हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इलाज पटना के पारस हॉस्पिटल में चल रहा है. पारस हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में एडमिट कर रखा है और उनकी सेहत को लेकर जो ताजा जानकारी सामने आई है . उसके मुताबिक आरजेडी सुप्रीमो की तबीयत स्थिर बनी हुई है. लालू यादव का दाहिना कंधा फैक्चर हो चुका है. इसकी वजह से उन्हें बहुत ज्यादा दर्द महसूस हो रही है. डॉक्टर उन्हें पेन किलर दे तो रहे हैं. लेकिन इसका डोज बेहद लिमिट किया गया है. क्योंकि लालू यादव को किडनी की भी बीमारी है.
आईसीयू में एडमिट लालू यादव की पहली तस्वीरें सामने आई है.लालू यादव से उनकी बेटियों ने वीडियो कॉल पर बातचीत की है. तेजस्वी यादव लगातार अपने पिता की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं, वह पारस हॉस्पिटल में ही जमे हुए हैं. सोमवार को दिनभर लालू यादव का हाल-चाल जानने वाले नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. शाम के वक्त जीतन राम मांझी और चिराग पासवान भी पारस हॉस्पिटल पहुंचे थे.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने 26 साल पहले अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना की थी. जनता दल से अलग होते हुए लालू ने जब आरजेडी की बुनियाद डाली थी तो उस वक्त उनके सामने बड़ी राजनीतिक चुनौती थी. लेकिन पिछले 26 सालों में राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार की राजनीति से लेकर केंद्रीय राजनीति तक अपना दखल बनाए रखा. इस दौरान पार्टी कई बार बेहद कमजोरी भी नजर आई और संघर्ष के साथ उसमें उभार भी देखने को मिला. आज राष्ट्रीय जनता दल का 26वां स्थापना दिवस है. स्थापना दिवस के मौके पर लालू यादव जेल में तो नहीं है लेकिन फिलहाल अस्पताल में होने की वजह से नेताओं और कार्यकर्ताओं में मायूसी है.
Recent Comments