बेगूसराय : बेगूसराय में ठनका की चपेट में आने से अलग-अलग थाना क्षेत्र में पांच की मौत हो गई है. वहीं पांच जख्मी हैं.  घटना बलिया, साहेबपुर कमाल, मुफस्सिल, भगवानपुर और मटिहानी थाना क्षेत्र की है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

पहली घटना बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव की है. मृतक किसान की पहचान भगतपुर पंचायत वार्ड - 4 के रहने वाले स्वर्गीय सुखदेव पासवान का 50 वर्षीय बीरल पासवान के रूप में हुई है. जबकि पत्नी जीतन देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसका इलाज बलिया पीएचसी में चल रहा है. बताया जाता है कि आज सुबह सुबह खेत से भूसा लेकर ठेला पर बिरल पासवान जा रहा था , पीछे से पत्नी ठेले को धक्का देते जा रही थी उसी वक्त बादल गरजने के दौरान ठनका की चपेट में पति-पत्नी आ गए. पति की मौके पर ही मौत हो गया है और पत्नी गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गई है. ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना डायल 112 को दी गई सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पति-पत्नी को इलाज को लेकर बलिया पीएचसी लाया जहां मौजूद चिकित्सकों ने पति विरल पासवान को मृत घोषित कर दिया जबकि पत्नी का इलाज चल रहा है. मृतक के एक पुत्र तीन पुत्री है इसमें दो शादीशुदा बताया गया है.

दूसरी घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मशुदनपुर दियारा पथ के मोहनपुर ढाब  बहियार की है. वृद्ध महिला की पहचान सनहा पश्चिम पंचायत के महादलित टोला नवटोलिया के रहने वाले स्वर्गीय कालो पासवान के लगभग 60 वर्षीय पत्नी इंदिरा देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बलिया बाजार जाने के दौरान ठनका के चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा दिया है.

तीसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोला बहियार की है  मृत्तक की पहचान सूजा गांव के रहने वाले स्वर्गीय कामो महतो के 45 वर्षीय पुत्र पंकज महतो रूप में हुई है. बताया जाता है कि किसान पंकज महतो खेत से फसल देखकर लौट घर लौट रहा था तभी ठनका के चपेट में आने से मौत हो गई है.

चौथी घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सिंहमा गांव स्थित बबूर बन्ना की है. मृतक की पहचान सिंहमा गांव वार्ड - 4 के रहने वाले किसान 80 वर्षीय जनार्दन महतो के रूप में हुई है. बताया जाता है जनार्दन महतो खेत देखने जा रहा था तभी ठनका की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

वहीं पांचवी घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव की है. मृतका की पहचान भगवानपुर क्षेत्र के मोख्तियारपुर पंचायत के मानोपुर गांव के वार्ड- 1 के रहने वाले राम कुमार सदा के 13 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है की अहले सुबह चार बच्ची अपने सहेली के साथ गेहूं काटने के लिए खेत जा रही थी तभी ठनका की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई. वही एक महिला सहित दो बच्चे घायल गए है. घायल की पहचान महिला संजू देवी, आंचल कुमारी, और मुस्कान कुमारी के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि जब तक कुछ समझ पाते तब तक ठनका की चपेट में सभी लोग आ गए. एक लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि एक महिला सहित दो लड़की गंभीर रूप से घायल हो गए जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. वही इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया.