सहरसा(SAHARSA): बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सहरसा के पटुवाहा का है. जहां एएलटीएफ और सदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक राजस्थान नंबर की ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. शराब तस्करों ने बड़े शातिराना तरीके से ट्रक में बने तहखाने में शराब को छुपाकर रखा था. किसी को शक न हो इसके लिए ट्रक के पिछले हिस्से में बोल्डर रख दिया था. बोल्डर के पीछे बने तहखाने में भारी मात्रा में शराब रखी गयी थी. मौके से पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें:
मोदी और नीतीश के नाम पर बसाए जाएंगे नगर, गरीबों को BIHAR सरकार देगी मुफ्त घर
5706 लीटर शराब बरामद
एसपी लिपि सिंह की मानें तो रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि एक शराब से भरी ट्रक हमारे जिले में घुसी है. इसके बाद गठित टीम के द्वारा त्वरित करवाई करते हुए ट्रक का पीछा किया गया. ट्रक चालक ही ऑनर भी है,जो बागपत(यूपी) का रहनेवाला है. उसे पकड़ लिया गया है. जब ट्रक को खोला गया तो उसमें एक तहखाना टाइप वेल्डिंग करके बनाया गया है जो यूनिक है. उसी ट्रक के तहखाने से मेकडोवेल कंपनी की शराब बरामद की गयी है. जिसकी मात्रा 5706 लीटर है. शराब अरुणाचल प्रदेश से आ रही थी.
Recent Comments