औरंगाबाद(AURANGABAD): औरंगाबाद पुलिस ने सोमवार को दोपहर में उत्तर प्रदेश से सरकारी नंबर प्लेट लगी बोलेरो से शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. साथ ही धंधेबाज को दबोच भी लिया है. पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दाउदनगर पुलिस व एएलटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से शराब की भारी खेप इस इलाके में लाई जा रही है. सूचना पर एएलटीएफ प्रभारी शकील अहमद एवं दाउदनगर थाना के दारोगा मदन कुमार ने छापेमारी  अभियान शुरू की. इस दौरान पुलिस टीम दाउदनगर-चौरम नहर रोड में पहुंची तो एक बोलेरो दिखी. पुलिस ने  तत्काल बोलेरो वैन को रोकवा कर वाहन की जांच की. जांच के दौरान बोलेरो से 302 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. 

यह भी पढें: 

दो मंत्रियों को कोरोना होने के बाद चौकस हुई बिहार सरकार- जानिये क्या लिया एक्शन

धंधेबाज गिरफ्तार           

बरामद शराब की कीमत करीब ₹90000 बताई जा रही है. शराब  बरामदगी के बाद बोलेरो को जब्त करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पूछताछ में धंधेबाज ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से शराब की खेप लाई गई है. जिसे वह बेचने के लिए ले जा रहा था. मामले में दाउदनगर थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. गिरफ्तार धंधेबाज संत कुमार शर्मा ओबरा थाना के तेजपुरा गांव का निवासी हैं. गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है. वहीं बोलेरो वैन को जब्त कर लिया है.  जिस बोलेरो वाहन से शराब जब्त की गई है, उसपर एक बोर्ड लगा हुआ है जिसपर गवर्नमेंट ऑफ़ बिहार, सीओएमएफईडी, एमएमयू, गया लिखा हुआ है.