टीएनपी डेस्क(TNP DESK):कभी-कभी हमारे समाज से कुछ ऐसी रूह कंपा देनेवाली खबरें सामने आती हैं जिसको सुनकर आपका कलेजा कांप उठता है एक ऐसा ही मामला आज बिहार के बेगुसराय जिले से सामने आया है. जहां 5 साल के बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है.जिसको सुनकर लोगों भी हैरान हो गये, और कहने लगे कि आखिर कोई इतना दरिंदा कैसे बन सकता है.

हत्या से दहल गया लोगों का दिल

आपको बताये कि यह पूरा मामला बेगुसराय के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकबल्ली गांव का है जहां जमीन के विवाद में एक पड़ोसी ने 5 साल के बच्चे की सिर में कील ठोककर हत्या कर दी है और उसके बाद जो उसने किया वह काफी ज्यादा हैरान करनेवाला था.परिजनों का कहना है कि पहले तो बच्चे की कील ठोकर हत्यारे ने बच्चे की जान ले ली और  फिर उसकी मां की गोद में शव डालकर कहा कि लो मर गया तुम्हारा बेटा.

पड़ोसी पर हत्या का आरोप

पीड़ित मां का कहना है कि उसका बच्चा बिस्किट लेने के लिए पास के दुकान में गया था.जहां से उसके उसके पड़ोसी ने बच्चे को पकड़ा और फिर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया और शव को लाकर गोद में डाल दिया.मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार का पड़ोस से पुराना जमीन विवाद चल रहा था, इसी विवाद में बच्चे की हत्या की गई है. बच्चे की हत्या का आरोप परिवार ने छुट्टी में घर आये सीआरपीएफ जवान और अन्य लोगों पर लगाया है.बताया जा रहा है कि मृतक बच्चा चार बेटियों में इकलौता बेटा था.