अरवल(ARWAL): बिहार के अरवल जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक की बेलखारा शाखा में जमकर लूटपाट किया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बैंक खुलते ही बदमाश बैंक में घुस गए और बैंककर्मियों को बंधक बनाकर करीब 12 लाख 40 हजार रुपए लूट लिए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. यह घटना जिले के शहर तेलपा ओपी क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की बेलखारा शाखा की है.
यह है पढ़ें:
भागलपुर में 30 किलो चांदी की हुई लूट, हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम
बैंक में लगे सीसीटीवी को भी उखाड़कर ले गए बदमाश
हर दिन की तरह शुक्रवार को भी बैंक 10 बजे खुल गया था. सभी बैंक कर्मी अपने अपने काम में लगे थे. इसी दौरान बदमाशों ने बैंक में धावा बोल दिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी बैंककर्मियों को बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक प्रबन्धक मिंटू कुमार पर रॉड से हमला बोल दिया. जिससे बैंक मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गए. बदमाश करीब 12 लाख 40 हजार रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए. वहीं अपराधियों ने कई बैंककर्मियों के मोबाइल भी छीन लिए और बैंक में लगे सीसीटीवी को भी उखाड़कर अपने साथ ले गए.
4 लुटेरों को पुलिस ने दबोचा
बैंककर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस मामले की जानकारी जुटाने में लग गई है. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एएसपी के नेतृत्व में 4 लुटेरों को सीसीटीवी के फुटेज के मदद से धर दबोचा है. जिसके पास से तीन हथियार और दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. वहीं एक अपराधी फरार होने में सफल हो गया. इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.
Recent Comments