बेगूसराय(BEGUSARAI): शादी का सीज़न शुरू हो गया है. ऐसे में रोज़ाना लाखों शादियां हो रही है. शादी में एक रिवाज होता है कि जब दुल्हन को विदा किया जाता है तो उसके साथ उसके ससुराल किसी बहन या भाई को भी भेजा जाता है ताकि दुल्हन जब अचानक अंजान घर में पहुंचे तो उसे कुछ अजीब ना लगे और उसका मन लगा रहे, लेकिन कभी आपने सुना है कि किसी दुल्हन के साथ उसका प्रेमी उसके ससुराल गया हो.
शादी के चार दिन बाद ही दुल्हन ने कर दिया कांड
एक हैरान करनेवाला मामला बिहार के बेगुसराय जिले से सामने आया है, जहां दुल्हन के साथ उसका प्रेमी ही उसका भाई बनकर ससुराल पहुंच गया और फिर मामले का खुलासा तब हुआ जब घर वालों ने दुल्हन को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा. शादी के 4 दिन बाद ही दुल्हन ने अपने प्रेमी को भाई बताकर ससुराल बुला लिया था. पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा तो मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद खूब हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. अब दुल्हन अपने पति के साथ रहने को तैयार नहीं है. इधर, युवती के ससुर का कहना है कि 'अब वह उसे बहू बनाकर घर में नहीं रखेंगे. फिलहाल पुलिस ने तीनों को अपने-अपने घर भेज दिया है.
पढ़ें पूरा मामला
दरअसल बेगूसराय के दादपुर निवासी 22 साल के विश्वजीत पासवान की शादी 16 अप्रैल को बलिया निवासी प्रकाश पासवान की बेटी 19 साल की कल्पना कुमारी से हुई थी. शादी के बाद विदाई हुई तो दुल्हन के साथ उसका भाई भी ससुराल आया था, लेकिन 18 अप्रैल की सुबह वो बहन के ससुराल से अपने घर के निकल गया.इसके बाद कल्पना ने अचानक अपने ससुरालवालों को बताया कि 'मेरा मौसेरा भाई नीतीश कुमार स्कूल के पास आया हुआ है. किसी को रिसीव करने भेज दीजिए.
दुल्हन की बात सुनकर ससुराल वाले भाई को लेकर घर पहुंचे और बढ़िया से खातिरदारी की. परिजनों को लगा कि बहू को अपने मायके वालों से बहुत कुछ कहना होता है. इसी वजह से थोड़ी देर बाद उसे दुल्हन के कमरे में पहुंचा दिया. पति विश्वजीत को जब पता चला कि उसका साला घर आया हुआ है तो वह अपने कमरे में पहुंचा. वहां उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा. घटना को लेकर विश्वजीत ने अपने ससुर से बात की तो उन्होंने कहा कि 'नीतीश नाम का हमारा कोई रिश्तेदार नहीं है, उसे पकड़ कर रखिए.
Recent Comments