मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर में फिर लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. जिले में रहने वाली एक विधवा महिला का उमर अली नामक युवक ने 6 माह तक यौन शोषण किया. युवक ने महिला को अपना नाम भी गलत बता रखा था. महिला को जब इस बात का पता लगा तो उसने इसका विरोध किया. केस करने की बात बोलने पर युवक ने महिला के बच्चे का अपहरण कर लिया है. इसके बाद  बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहा था. मामला जिले के सीतामढ़ी रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र का है.

वहीं लव जिहाद के बाद किडनैप किये गए तीन साल के बच्चे को बरामद कर लिया गया है. पुलिस दबिश के कारण आरोपी के परिजन ने पश्चिम बंगाल से बच्चे को लाकर पुलिस के हवाले कर दिया. अपने कलेजे के टुकड़े से मिलकर पीड़िता खुशी से रो उठी. उसकी आंखें भर आयी. वह अपने लाडले को पुचकारती हुई उसे चूमने लगी. पुलिस ने बच्चे को फिलहाल उसकी मां के हवाले कर दिया है. लेकिन, उसका बयान दर्ज करने की कवायद की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी अबतक गिरफ्तार नहीं हुआ है. उसकी तलाशी में छापेमारी की जा रही है. वह पश्चिम बंगाल में छुपा हुआ है. वहां एक टीम भेजी गई है. आरोपी उमर अली के परिजन ने उसके ठिकानों की जानकारी दी है. वहीं से वे लोग बच्चे को लेकर आए हैं. इधर, पीड़िता ने कहा कि अपने बेटे को गले लगाकर काफी खुश हूं. आरोपी ने उनकी नींद उड़ा दी थी. लेकिन, जब बेटे को सही सलामत देखा तो जान में जान आई. पीड़िता ने कहा कि आरोपी को कड़ी सजा दिलवाएंगी. 

यह भी पढ़ें:

कपड़ा गोडाउन की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, आरोपी गिरफ्तार 

यह है पूरा मामला 

मामला औराई इलाके का है. एक महिला के पति की मौत एक वर्ष पूर्व सड़क हादसे में हो गयी थी. उसे एक तीन साल का बच्चा है. इसी दौरान उसकी पहचान एक युवक से हुई. वह फाइनेंस का काम करता था. उसने उमर अली की जगह अपना नाम दीपक बताया. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ. आरोपी ने एक कागज पर उससे साइन करा लिया और कहा कि कोर्ट मैरेज कर लिए हैं. फिर दोनों साथ रहने लगे. अचानक से पीड़िता को उसकी सच्चाई पता लगी तो उसने विरोध जताया.  इसपर आरोपी ने उसके और बच्चे के साथ मारपीट की. पीड़िता घर छोड़कर बच्चे को लेकर अपने मायके चली गयी. आरोपी ने वहां पहुंचकर चुपके से उसके बच्चे को अगवा कर लिया था.