अररिया(ARARIA): बिहार में एक बार फिर से एसिड अटैक होने का मामला सामने आया है. बिहार के अररिया जिले से विश्वकर्मा पूजा की संध्या पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.आरएस थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के करीब छह लोगों ने मिलकर तेजाब से हमला कर दिया. इस घटना में 14 से 15 लोग झुलस गए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
एक परिवार के लोगों ने अचानक एसिड अटैक कर दिया
घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इलाके में पूजा-पर्व का माहौल चल रहा था. इसी दौरान विवाद के बाद एक परिवार के लोगों ने अचानक एसिड अटैक कर दिया.घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे.
मामुली विवाद में 14 लोगों पर फेंका तेजाब
हालांकि घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से झुलसे तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना pmch रेफर किया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि कई पीड़ितों के चेहरे और शरीर का बड़ा हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में हमले के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है.हालांकि, पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है.लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
Recent Comments