नवगछिया(NAUGACHIA):  नवगछिया जिले के एक सरकारी स्कूल के दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए हैं.आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. नवगछिया के रंगरा प्रखंड के दास दुर्गा मंदिर मध्य विद्यालय के लगभग 2 दर्जन से अधिक स्कूली छात्र मध्यान भोजन खाने के बाद उल्टी दस्त अधिक करने लगे, जिससे विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना स्थानीय शिक्षकों ने छात्रों के अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिया.  इसके बाद अपने सहयोग से लोगों ने बच्चों को निजी चिकित्सालय एवं सरकारी अस्पताल पहुँचाया. मिड डे मील के तहत दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्‍ता को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन के साथ ही शिक्षा विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. मामला नवगछिया के झल्लू दास टोला मध्य विद्यालय दुर्गास्थान का है. 

कई पदाधिकारी पहुंचे अस्पताल

इस बात की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ समेत कई पदाधिकारी बच्चों को देखने अस्पताल में पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. उल्टी और दस्त से बच्चों की हालत पस्त हो गई है.  बताया जाता है कि मध्यान भोजन (मिड डे मील) खाने के बाद बच्चे बीमार हो गए. बीमार बच्चों को अलग-अलग जगहों पर इलाज के लिए ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मध्यान भोजन के भोजन तालिका के अनुसार चावल दाल सब्जी था, जिसे सभी बच्चों ने खाया लेकिन इसमें से कुछ बच्चे को खाने के उपरांत उल्टी दस्त होने लगा.  फिलहाल कुछ बच्चों की स्थिति सामान्य है.