रोहतास(ROHTAS): रोहतास कैमूर पहाड़ी पर अवस्थित गुप्ता धाम जाने के क्रम में रास्ते में पड़ने वाली सुगवा नदी में कई कांवरियों के फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कई कांवरिया उफनती नदी के बीचो-बीच फंसे हुए हैं. जिसको अन्य कांवरियों के द्वारा रस्सी के सहारे रेस्क्यू किया जा रहा है. सुगवा नदी के अचानक रौद्र रूप से कांवरिया अचंभित हैं. हालांकि स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चेनारी से गुप्ता धाम जाने वाले रास्ते में पनियारी घाट से पूर्व सुगवा नदी में अचानक  तेज पानी के कारण नदी पार कर रहे कांवरिया नदी के बीचो-बीच फंस गए हैं.  जिसके बाद अन्य कांवरियों द्वारा उन्हें रस्सी से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में पहाड़ी पर हो रही बारिश के कारण सुगवा नदी सहित अन्य पहाड़ी नदियों में अचानक तेजी से पानी का बहाव हो जाता है. जिसके कारण आए दिन श्रद्धालू और कांवरिया नदी में फंस जाते हैं. फिर कुछ घंटे बाद ही पहाड़ी नदी से पानी का बहाव खत्म हो जाता है. बता दें कि रोहतास कैमूर पहाड़ी पर अवस्थित बाबा गुप्तेश्वर धाम में दूरदराज से हजारों की संख्या में कांवरिया और श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. जिस पहाड़ी सुगवा नदी में कांवरियों के फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह वीडियो पिछले सोमवार की बताई जा रही है.