पूर्णिया(PURNIA): एक फूल तीन माली फिर मर्डर,  यह कहानी है पूर्णिया की मरंगा थाना इलाके की. जहां एक महिला ने अपने दो प्रेमी के साथ मिलकर न सिर्फ तीसरे प्रेमी की हत्या की बल्कि शव का हाथ पैर काटकर गंगा में फेक दिया. लेकिन इस त्रिकोणीय प्रेम कहानी से पर्दा उस वक्त उठ गया जब पुलिस के अनुसंधान में एक के बाद एक परत दर परत खुलासा हुआ. महज 10 दिनों में  पुलिस ने न सिर्फ हत्या का खुलासा किया बल्कि इस हत्याकांड के आरोपियों को भी धर दबोचा. 

पूरा मामला 

दरअसल शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग करना एक युवक को महंगा पड़ गया. उसको अपनी जान गंवानी पड़ गयी. महिला के पहले से ही 3 प्रेमी थे, जिसने दो प्रेमी संग मिलकर तीसरे प्रेमी की निर्मम हत्या कर दी. मृतक का नाम अनिल साह है. दरअसल गंगा सोरेन का मृतक अनिल साह, अंशुल और अजमल तीनों के साथ प्रेम संबंध में थे. अंशुल और अजमल को मृतक अनिल खटकता था. इसी कारण प्रेमिका गंगा सोरेन, अंशुल और अजमल ने प्लान बनाया और अपने प्रेमी अनिल साह को बुलाकर उसका मर्डर कर दिया. 

अनिल अपने टेंपो पर मखाना लोड कर 16 जुलाई को पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार आया था. जहां वो लापता हो गया था. और 18 जुलाई को अनिल का शव हरदा बाजार के ठारा गांव के समीप नहर किनारे मिला था. इस मामले में महिला सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अनिल की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका ने ही की थी. अनिल का इस गिरफ्तार महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसके पहले से ही दो प्रेमी थे. आरोपी महिला का नाम गंगा मुनि है, जो कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र की रहने वाली है.  मृतक अनिल के परिजन ने थाने में मामला दर्ज करवाया . केस दर्ज होते ही एसपी के द्वारा टीम गठित कर तफ्तीश शुरू कर दी गई और न सिर्फ हत्या के राज का खुलासा हो गया बल्कि प्रेमिका और दो प्रेमी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वही हत्या में प्रयुक्त हथियार एक मोटरसाइकिल और मोबाइल को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.