पटना(PATNA): पटना में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृतक महिला के परिजनों ने दहेज के लिए महिला की गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति एवं उनकी सास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:
उठा पटक के बीच हेमंत कैबिनेट का हो सकता है विस्तार, लोगों को नई उम्मीद देने की कोशिश
यह है मामला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना के सुलतानगंज थाना के खजूर बन्ना की रहने वाली एक महिला की परिजनों ने गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक महिला के भाई मोहम्मद मुशहीद ने बताया कि वह लोग आलमगंज के रहने वाले हैं और 2 वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बहन समरीन की शादी खजूर बन्ना निवासी अनवर उर्फ टीपू से की थी. उन्होंने बताया कि शादी के बाद उनकी बहन से एक बच्चा भी है. उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही बराबर उनकी बहन को उनका पति दहेज के लिए पैसे की मांग करता था और पैसा नहीं देने पर उनकी बहन को प्रताड़ित करता था. मंगलवार की देर रात उन्हें सूचना मिली कि उनकी बहन की हत्या कर दी गई है. जब वे सभी लोग सुल्तानगंज पहुंचे तो देखा कि उनकी बहन मृत पड़ी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बहन को ससुराल वालों ने रस्सी से गला दबाकर हत्या कर डाला. घटना के बाद उन्होंने इसकी लिखित शिकायत सुल्तानगंज थाने में दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति अनवर एवं महिला के सास खुशमीदा खातून को गिरफ्तार कर लिया. सुलतानगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस तरह से हत्या को अंजाम दिया गया है.
Recent Comments