पटना(PATNA): राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पीरबहोर थाना क्षेत्र के हथुआ मार्केट में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि अगलगी की इस घटना में मार्केट कई दुकानें जलकर स्वाहा हो गई है. वहीं अगलगी की इस घटना से इन दुकानों में लगभग करोड़ों रुपए के कपड़े जलकर खाक हो गए हैं. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में यहां सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा हो गई है.
फिलहाल घटना की सूचना के बाद दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने के लिए वहां पर पहुंच गई है. हालांकि आग पर अभी भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. अगलगी की घटना कैसे हुई इसके बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है, ना ही यह पता चल सका है कि किस दुकान में आग लगने की घटना सबसे पहले हुई है.
Recent Comments