कटिहार(KATIHAR): कटिहार के आजमनगर में घटित मेघनाथ हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मेघनाथ के बहनोई ने ही 20 लाख रुपए में उसकी हत्या की साजिश रची थी. हत्या करने के लिए तीन शूटर को हायर किया गया था, जिसके बाद 2 जुलाई को पत्नी के साथ पूजा कर वापस लौट रहे इन शूटरों ने मेघनाथ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने तत्काल मेघनाथ हत्याकांड में लाइनर की भूमिका निभाने वाले सुरेश यादव व लक्की देवी को गिरफ्तार किया था. दोनों गिरफ्तार की निशानदेही पर हत्याकांड से जुड़े अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दिल्ली गई. दिल्ली से हत्याकांड के दो नामजद आरोपी प्रदीप यादव व राजेश यादव को गिरफ्तार कर दिल्ली से आजमनगर लाया गया. दोनों आरोपी के निशानदेही पर आजमनगर पुलिस ने दो शूटर बरारी क्षेत्र से शिवा मंडल व भागलपुर के नारायणपुर से नीरज शर्मा को गिरफ्तार किया. जिसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ. हालांकि अभी मुख्य साजिशकर्ता मेघनाथ के बहनोई निरंजन यादव पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
Recent Comments