भागलपुर(BHAGALPUR):भागलपुर गया कामाख्या ट्रेन में दिल दहला देनेवाली घटना घटी. बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक बैंकिंग की छात्रा को ट्रेन से धक्का दे दिया. ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा ने इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

काजल बैंकिंग की तैयारी कर रही थी

मृतका की पहचान खगड़िया जिले के निवासी सुनील कुमार की पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई है.काजल बैंकिंग की तैयारी कर रही थी और पढ़ाई में बेहद होनहार थी. पिता सुनील कुमार ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व था जो पढ़-लिखकर परिवार का नाम रोशन करने वाली थी, लेकिन एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबकुछ छीन लिया.

बदमाशो ने छात्रा को चलती ट्रेन से फेंका

बताया जा रहा है कि काजल अपने पूरे परिवार के साथ गया-कामाख्या एक्सप्रेस से कामाख्या से पुजा कर घर लोटने के लिये  ट्रेन में सफर कर रही थी. ट्रेन जैसे ही सबौर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची उसी दौरान दो बदमाशों ने उसके बैग से मोबाइल और पैसे लूटने की कोशिश की जब काजल ने इसका विरोध किया और बदमाशों का पीछा करने लगी, तभी आरोपितों ने धक्का देकर उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया परिजनों ने इस दर्दनाक घटना को लेकर रेलवे प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है.

बहन बोली मौत का तमाशा देखती रही रेलवे पुलिस

 उनका कहना है कि अगर ट्रेन में मौजूद पुलिसकर्मी सजग होते और बदमाशों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते तो यह हादसा टल सकता था.वहीं छात्रा के पिता बहन ने बताया कि सबोर रेलवे पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि हमने एक घंटे तक लगातार Rpf जवानों से मदद मांगी गई, लेकिन वे मदद के नाम पर सिर्फ इतना कहते रहे कि इतिजार कीजिए एंबुलेंस आ रही है.