पटना(PATNA): मोबाइल चोरी के आरोपी को पोल से बांध कर पीटने का वीडियो बिहार में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक को ग्रामीण पोल से बांध कर उसकी पिटाई कर रहे है.घटना की जानकारी मिलने पर चौक थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले को शांत कराया और युवक को अपने साथ थाना ले गई.
दरअसल मामला पटना सिटी के चौक थाना से महज़ कुछ ही दूरी हरिमंदिर गली का है. जहां लोगों ने एक मोबाईल चोर को खदेड़ कर पकड़ लिया. खदेड़ने के दौरान उसका एक साथी भागने में सफल रहा. हरिमंदिर गली में दो मोबाईल चोर चोरी कर रहे थे. इसी दौरान लोगों ने रंगे हाथ चोरी करते पकड़ लिया. और जमकर पिटाई कर दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं भीड़ से उसे बचा थाने ले गई. पकड़े गए मोबाइल चोर की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई है. वह बाईपास थाना क्षेत्र के मर्चा मर्ची इलाके का रहने वाला है.
Recent Comments