रोहतास(ROHTAS): खबर रोहतास जिला से है. जहां करगहर थाना क्षेत्र के खनैठी गांव में फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है. जहां समोसा खाने से 60 लोग बीमार हो गए. सभी को करगहर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. बीमार लोगों में 14 से अधिक बच्चे हैं. इसके अलावा महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जाता है कि गांव में एक समोसा का दुकान है. उस दुकान से जिसने भी समोसा खाया, सभी की तबीयत बिगड़ गई. कल शाम में ही लोगों ने समोसा खरीद कर खाया था. देर रात अलग-अलग घरों में लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. यहां तक कि समोसा के दुकानदार की भी फूड प्वाइजनिंग से तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद धीरे-धीरे सभी को इलाज के लिए करगहर के अस्पताल लाया गया. जहां से एंबुलेंस की मदद से सभी को सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल के अलग-अलग वार्ड में सब का इलाज चल रहा है. वहीं दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए जमुहार के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भेजा गया है. बीमार लोगों की स्थिति फिलहाल सामान्य है.
Recent Comments