मुंगेर(MUNGER): मुंगेर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. 25 यात्रियों से भरी टाटा मैक्सी बस को पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की ठोकर से टाटा मैक्सी वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में एक की व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.
दरअसल मुंगेर के हवेली खड़कपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 बनारसी बासा के समीप खड़गपुर की ओर से जा रही वाहन को पीछे से आ रहे ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दी. ट्रक की ठोकर से टाटा मैक्सी वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. टाटा मैक्सी में लगभग 25 यात्री बरियारपुर की ओर जा रहे थे. किसी तरह बस से लोग बाहर निकले. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.
चालक भी गंभीर रूप से जख्मी
हादसे में टाटा मैक्सी का चालक भी बहुत गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, घोड़ाखुर गांव के एक व्यक्ति की मौत हुई है. सभी घायलों को अपने सुविधा अनुसार निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बरियारपुर की ओर जा रहे टाटा मैक्सी वाहन में जबरदस्त ठोकर मार दी, जिसके बाद टाटा मैक्सी वाहन सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई. घटना के बाद आसपास के लोगों भीड़ लग गई है.
Recent Comments