कटिहार(KATIHAR): अभी के बदलते दौर में बीटा और बेटी में कोई फर्क नहीं होता है. आज की बेटियां किसी से भी काम नहीं होती. बेटियां भी अपने माता-पिता  वैसे ही रौशन करते हैं जैसे की बेटा. जमाना भले ही बदल रहा हो लेकिन आज भी समाज में कुछ लोग ऐसे हैं जो सिर्फ बेटा की चाहत रखते हैं.  ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बेटे की चाहत में एक पति ने अपनी पत्नी की ह्त्या कर दी. ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या का साक्ष्य छुपाने के लिए महिला को रस्सी से लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका मीरा देवी के मायके वाले उनके घर पहुंचे. जहां मृतिका के मायके वाले के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के सलमारी ओपी के पिन्डल गांव का है. 

यह है पूरा मामला 

घटना के बारे में मृतिका के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी 7 साल पहले पिन्डाल गांव निवासी बाबूलाल कर्मकार के साथ की गयी थी. शादी में दहेज भी दिया गया था. इस बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. पहली बार मृतका ने  एक लड़की को  जन्म दिया.  दूसरी बार भी उनकी भतीजी ने एक लड़की को ही जन्म दिया. जबकि बाबूलाल को बेटा चाहिए था. जिसे लेकर आए दिन वह महिला के साथ मारपीट करता था और उसे प्रताड़ित करता था. जिसकी सूचना महिला फोन पर अपने मायके वालों को दिया करती थी. इस दौरान मायके वाले कई बार मृतका के ससुराल पहुंचकर गांव के लोगों के साथ बैठकर मामले को सुलझाया. इधर बाबूलाल को लगा कि उनकी पत्नी उन्हें पुत्र नहीं दे सकती है तो उन्होंने हत्या की साजिश रची. जिसमें बाबूलाल अपने पूरे परिजनों के साथ मिलकर पहले महिला की गला दबाकर हत्या कर दी इसके बाद  घर में ही रस्सी के फंदे से महिला को लटका दिया और पूरे गांव में आत्महत्या की खबर फैला दी. जब इसकी जानकारी मायके वालों को हुई तो वह घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के फर्द बयान पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद ससुराल पक्ष के अन्य लोग फरार हैं.