नालंदा(NALANDA): बिहारशरीफ के टाउन हॉल में विद्युत विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम आयोजित था. इस दौरान बीजेपी विधायक डॉ सुनील कुमार ने मंच से विभागीय अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने उपभोक्ताओं पर ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए इस महोत्सव को नाटक बताया.
ग्रामीण विकास मंत्री भी हुए उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के अंतराल में बिजली की किस तरह से प्रगति हुई है, उसके बारे में और बिजली के दुरुपयोग को कैसे रोका जाए, इसके ऊपर भी विस्तार पूर्वक इस कार्यक्रम में चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि अगर बिजली के दुरुपयोग को रोका गया तो बिजली की कमी नहीं रहेगी.
Recent Comments