लखीसराय(LAKHISARAI): अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ बिहार में हुए उपद्रव और ट्रेनों में आगज़नी के पीछे नक्सलियों का हाथ था. इसका खुलासा बिहार के लखीसराय जिले से गिरफ़्तार मोस्ट वांटेड नक्सली मनश्याम ने किया है. लखीसराय में जिस विक्रमशिला एक्सप्रेस व जनसेवा एक्सप्रेस में आग लगा दी गयी थी अब उस मामले का खुलासा हो गया है. इस पूरे षडयंत्र के पीछे नक्सलियों का हाथ बताया जा रहा है. बिहार, झरखंड, बंगाल और तेलंगाना में नक्सली संगठन के शीर्ष नेताओं से सीधा संपर्क रखने वाले नक्सली मनश्याम दास उर्फ राहुल ने गिरफ्तारी के बाद कई खुलासा किया है. ये तीन साल से लखिसराय में किराए के मकान में रहकर नक्सली घटना को अंजाम दे रहा था. लखिसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया की पूछताछ के दौरान उसने बताया कि अग्निपथ योजना को लेकर लखीसराय में जो ट्रेनों में आगज़नी हुई थी उसमें इसकी पुरी संलिपत्ता थी. साथ ही और भी नक्सलियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया था.
यह भी पढ़ें:
मुंगेर: STF ने अवैध गन फैक्ट्री पर की छापेमारी, तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार
Recent Comments