पटना(PATNA): कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरा के बाद एनडीए के नेताओं ने राहुल गांधी पर तंज कसना शुरू कर दिया है.पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राहुल गांधी को सबसे पहले तो उन्हें जिन-जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है. वहां के लोगों को रोजगार देना चाहिए पलायन रोकना चाहिए.कांग्रेस पार्टी राज्यों में चुनाव होता है वहां के लोगों को गुमराह करने के लिए रोजगार की बातें कह कर गुमराह करने का काम करते हैं.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा पहले कांग्रेस शासी राज्यों में रोके पलायन

उनकी ही पार्टी की सरकार रही थी.बाद में जिसके साथ वह सरकार बनाए उन्होंने बिहार की क्या दुर्दशा कर कर रखी थी, यह बात किसी से छुपी नहीं है. बिहार में चुनाव है तो रोजगार की बात करके राहुल गांधी लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं.राहुल गांधी के संविधान सम्मेलन पर उपेंद्र कुशवाहा ने तंज करते हुए कहा कि वह संविधान सम्मेलन करें या कोई और सम्मेलन बिहार की जनता उन्हें सत्ता देने वाली नहीं है.

पढ़ें हम पार्टी के संतोष मांझी ने क्या कहा

वहीं बिहार सरकार के मंत्री हिंदुस्तानी आवाम मोर्च के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा राहुल गांधी को बिहार में पहले अपनी जमीन को मजबूत करनी चाहिए पहले देश के सबसे बड़ी पार्टी थी कांग्रेस और आज क्या स्थिति है उन्हें वह देखना चाहिए बिहार में जिसके साथ उन्होंने गठबंधन किया है, उनकी पार्टी को वहीं समाप्त करने में तुले हुए हैं. राहुल गांधी को सबसे पहले अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक साथ एकजुट कर रखना चाहिए तब सत्ता परिवर्तन की बात करनी चाहिए. वही संतोष सुमन ने महागठबंधन और तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी पर भी हमला बोला है.