मुंगेर(MUNGER): मुंगेर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शादी के महज चार दिन बाद ही पति के सामने ही प्रेमी की बांह पकड़ उसके साथ स्कॉर्पियो पर बैठ कर नई नवेली दुल्हन फरार हो गई. जब तक पति को  कुछ समझ आता तब तक पत्नी नौ दो ग्यारह हो चुकी थी.

यह है मामलाा

दरअसल मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पोद्दार कॉलोनी का है. स्वर्गीय रामविलास पोद्दार का इकलौते पुत्र विवेक कुमार की शादी नया रामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी के रहने वाले रामविलास की पुत्री मोनी के साथ 14 जून को हुई थी. वहीं पति विवेक ने बताया कि शादी के बाद चार दिन ससुराल में रही. इसके बाद 18 जून को अपने मायके गई. वहीं 21 जून को वह वापस ससुराल आई और 22 को प्रेमी के साथ फरार हो गई. लड़की ने पति से कहा की बाजार चलिए मुझे चूड़ी और अन्य सामान लेना है. इसके बाद पति विवेक उसे लेकर बाजार गया जहां पत्नी ने कहा कि आप चूड़ी पसंद कीजिए. वहीं जैसे ही पति विवेक चूड़ी पसंद करने लगा वैसे ही वो प्रेमी का हाथ पकड़कर भागती दिखी. जब विवेक ने उसका पीछा किया तब तक पत्नी प्रेमी के साथ गाड़ी में बैठ कर फरार हो गई.

यह भी पढ़ें

PMCH की छात्राओं ने स्वास्थ्य मंत्री की निकाली श'व यात्रा, जानिये पूरा मामला

अपहरण का मामला दर्ज

वहीं दुल्हन के प्रेमी दिव्यांशु कुमार ने बताया कि हम ड्राइवर हैं और दूसरे की गाड़ी चलाते हैं. इसकी शादी 14 जून को हो गई. हम दोनों का छह साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन लड़की के घर वाले हमसे शादी नहीं कराना चाहते थे और जबर्दस्ती शादी दूसरे लड़के से कर दी. वहीं ये ससुराल से बार बार फोन कर रोती थी और मर जाने की बात कहती थी. जिसके बाद हमलोग भागकर बेगूसराय चले गए और आज ही नवागढ़ी आए थे. इस संबंध में कोतवाली थाना अध्यक्ष डीके पांडे ने बताया कि विवेक की मां कंचन देवी के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. मामला प्रेम प्रसंग का है. दोनों को बरामद कर लिया गया है. कल लड़की का मेडिकल के बाद न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा. फिलहाल दिव्यांशु(लड़की का प्रेमी) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.