मोतिहारी(MOTIHARI): एनआईए की टीम सुबह-सुबह पूर्वी चंपारण जिला के चकिया पहुंची है. चकिया के कुअवां गांव स्थित पीएफआई के जेनरल सेक्रेटरी रियाज मारुफ उर्फ बब्लू के घर की एनआईए तलाशी ले रही है. एनआईए की टीम चकिया और मेहसी थाना के साथ रियाज के पैतृक घर पहुंची है और छापामारी कर रही है.

यह भी पढ़ें: 

शर्मनाक: पति से अवैध संबंध के शक में पत्नी ने काटे युवती के बाल, दुकान में घुसकर की मारपीट 

रियाज के घर छापेमारी 

सुबह में चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में स्थित कुअवां गांव में लोग कुछ समझ पाते इससे पहले कई पुलिस की गाड़ियों के साथ एनआईए की टीम पहुंची और रियाज के घर में छापेमारी शुरु कर दी. रियाज के घर में उसकी बूढ़ी मां और छोटा भाई है. छोटा भाई गांव के ही मदरसा में शिक्षक है. एनआईए की टीम रियाज के घर को खंगाल रही है. बता दें कि पटना के फुलवारी से पीएफआई के अतहर और जलालुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद जांच की आंच मोतिहारी तक पहुंच गई है. पटना में दर्ज एफआईआर में चकिया के रहने वाले पीएफआई के जेनरल सेक्रेटरी रियाज मॉरुफ उर्फ बब्लू का भी नाम सामने आया था. हालांकि,रियाज अभी फरार है और एनआईए उसकी तलाश कर रही  है. रियाज के घर से क्या-क्या बरामदगी हुई है इसका पता अभी नहीं चल पाया है.