पटना(PATNA): बिहार में सियासी उठापटक के बीच नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल फागु चौहान को सौंपा है. राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. थोड़ी ही देर में नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव के आवास से तेजस्वी यादव के साथ प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे.

वहीं केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को राजनीतिक आतंकवादी कहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है.वहीं बिहार की सड़कों पर नीतीश का एक पोस्टर भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में लिखा है कि नीतीश सबके हैं. सोशल मीडिया पर यूजर तरह-तरह के कमेन्ट लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि नीतीश सबके हैं. चाहे वो राजद के साथ रहें या बीजेपी के, इसलिए नीतीश सबके हैं और सभी नीतीश के.