पटना(PATNA): बिहार की सियासी गलियारे से आज सबसे बड़ी खबर है. बिहार की राजनीति बदल गयी है. जहां कल तक बिहार में गठबंधन की सरकार थी.  वहीं आज मुख्यमंत्री के सपथ ग्रहण के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार हो जाएगी. आज यानी बुधवार की दोपहर 2 बजे शपथग्रहण समारोह होगा. महागठबंधन की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में होगा. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 
 
इस बार सात  दलों की होगी सरकार 

BJP और JDU का गठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार फिर आज आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मंगलवार को  नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को 7 पार्टियों के 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी और इस्तीफा भी दे दिया था.राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. पांच साल बाद बिहार में फिर से महागठबंधन की सरकार बन रही है. पिछले बार महागठबंधन में तीन दाल शामिल थे. लेकिन इस बार सात  दलों की सरकार होगी. 

यह भी पढ़ें

भाजपा का दामन छोड़ RJD में क्यों अवसर तलाश रहें नीतीश कुमार, समझिये पूरा मामला 

कांग्रेस ने दी बधाई 

महागठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने फोन कर मुख्यमंत्री को बधाई दी. इसके बाद सोनिया गाँधी ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी. साथ ही नीतीश  कुमार ने भी कांग्रेस के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सहयोग से बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा.