हाज़ीपुर(HAZIPUR): बिहार में फिर राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप और झूठ-सच का दौर शुरू हो गया है. इस बार इसकी शुरुआत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की है. दरअसल, तेजस्वी यादव ने केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री मंत्री नित्यानंद राय को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया था. तभी से बयान बाजी का दौर शुरू है. तेजस्वी यादव ने कहा था कि जब नित्यानंद राय केंद्र में मंत्री नहीं बने थे, तब नित्यानंद राय RJD में शामिल होना चाहते थे. अब नित्यानंद राय ने खुद को लेकर लगाए तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब दिया है और तेजस्वी यादव को झूठा बताया है.
नित्यानंद राय ने दिया जवाब
हाजीपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे नित्यानंद राय से तेजस्वी यादव के सनसनीखेज आरोपों को लेकर सवाल हुआ तो नित्यानंद राय भड़क गए और तेजस्वी यादव को झूठा कह दिया. नित्यानंद राय ने कहा कि RJD और पूरा लालू परिवार, परिवार के लिए समाज को तोड़ने वाला है. झूठ और असत्य बोलना लालू परिवार का काम है. सुशासन वाली बिहार की सरकार के खिलाफ तेजस्वी को मुद्दा नहीं मिलता, इसलिए ऐसी बातें निकालते हैं. विपक्ष के नेता भ्रामक ब्यान देते हैं. RJD में शामिल होने की कोशिश के सवाल पर नित्यानंद राय ने कहा कि पिछले चुनाव में नतीजों से पहले जब RJD को लगने लगा कि बिहार में RJD की सरकार बनने जा रही है, तो सरकार में आने की आहट भर से RJD ने 2 दिनों में आतंक का माहौल बना दिया था.
Recent Comments