जमुई (JAMUI):जमुई पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.बता दे बीते कई वर्षों से फरार चल रहे एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी सुभाष कुमार महतो उर्फ विरप्पन को STF और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक विदेशी पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और कर्नाटक नंबर की एक कार बरामद की है.
काकन में था सुभाष का आतंक
बता दें कि जमुई के नगर थानाक्षेत्र के काकन इलाके में इसका काफी खौफ है इसके उपर हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती और अपहरण जैसे संगीन मामले दर्ज है.पुलिस की बढ़ती दबिश के चलते वह कुछ वर्ष पूर्व कर्नाटक फरार हो गया था. जहां से वह अपने गुर्गों के माध्यम से अपराध को अंजाम दे रहा था .
हत्या की मंशा से आया गांव
काफी समय से पुलिस भी इसके पीछे लगी हुई थी. इसी दौरान पता चला कि किसी की हत्या करने की मंशा से यह अपने गांव काकन आया हुआ है. सूचना मिलते ही STF और जिला पुलिस बल की टीम बना कर घेराबंदी की गई और इसे गिरफ्तार कर लिया गया .फिलहाल पुलिस इसका आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है . पुलिस का दावा है कि जिले के तमाम बड़े अन्य अपराधियो को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
Recent Comments